फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी में एक मकान में बीते 8 मई की रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस वारदात में दो नाबालिग चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, नकद पैसे, चांदी के बर्तन व अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गये थे. पीड़ित गृहस्वामी रंजीत कुमार तिवारी ने बेऊर थाना पुलिस को बताया था कि लगभग 5 से 6 लाख रुपये के जेवरात नकद रुपए व अन्य सामान चोरी हो गये. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान शुरू की तो दो नाबालिग किशोरों की संलिप्तता का सुराग मिला. इसके बाद विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. 11 मई की रात दोनों किशोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों के पास से चोरी के कुछ जेवरात 32 हजार नकद रुपये, चांदी के बर्तन व चोरी के पैसों से खरीदे गये कपड़े, जूते-चप्पल सहित अन्य सामान बरामद किया है. बरामद ज्वेलरी की पहचान पीड़ित परिवार द्वारा कर ली गयी है. पूछताछ में पकड़े गये नाबालिग चोरों ने बताया कि चोरी के रुपये से उन लोगों ने ब्रांडेड कपड़े, जूता-चप्पल, जींस एवं अन्य सामान की खरीदारी की है. बेऊर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार शाह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों किशोरों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें