प्रशांत किशोर के मंच के पास भटक रहे थे चोर, जनसुराज की रैली में सोने की चेन और मोबाइल गायब किए

पटना के गांधी मैदान में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव रैली में चोर का गिरोह भी पूरी तरह एक्टिव था. जनसुराज कार्यकर्ताओं के गले से सोने की चेन और जेब से मोबाइल इन चोरों ने गायब कर दिए. पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 12, 2025 8:31 AM
an image

जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली की. इस रैली में पटना समेत अलग-अलग जिलों से जनसुराज के समर्थक और कार्यकर्ता पहुंचे. जनसुराज की रैली में एकतरफ जहां लोगों की भीड़ जमा हुई तो दूसरी तरफ चोरों का गिरोह भी इस भीड़ में शामिल था. जनसुराज के कई कार्यकर्ताओं पर उन्होंने हाथ साफ कर लिए. प्रशांत किशोर के मंच के करीब ही पूर्व प्रखंड प्रमुख की चेन चोरी कर ली गयी. मोबाइल फोन भी इस रैली में गायब हुए.

प्रशांत किशोर के मंच के पास चोर मंडराते रहे, गले से चेन की चोरी की

शुक्रवार को आयोजित जन सुराज पार्टी की रैली में शामिल होने पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया की पूर्व प्रखंड प्रमुख कुसुम देवी भी पहुंची थी. उन्हें चोरों ने यहां अपना निशाना बना लिया. कुसुम देवी के गले से सोने की चेन ही चोरों ने गायब कर दी. गांधी मैदान थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि वो जब गांधी मैदान में जनसुराज पार्टी के कार्यक्रम के स्टेज के करीब पहुंचीं तो किसी ने उनके गले से चेन की चोरी कर ली.

ALSO READ: आर्म्स डिटेक्टर से ली गयी लालू के विधायक के घर की तलाशी, बाहुबली रीतलाल के यहां ड्रोन से भी हो रही थी निगरानी

जेब से मोबाइल कर दिया गायब, नहीं लगी भनक

दूसरी शिकायत भी पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया निवासी एक अन्य शख्स की ओर से ही की गयी है. गांधी मैदान थाने में पीड़ित रजनीश राय ने शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि वो जनसुराज की रैली में आए थे. उनके जेब से किसी ने मोबाइल फोन गायब कर लिया. जब उन्होंने मोबाइल निकालने के लिए अपनी जेब में हाथ डाला तो मोबाइल जेब से गायब था.

पटना में झपटमारों और चोरों का आतंक

पटना में चोर और झपटमारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. रैली के अलावा राजीवनगर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवान दीपक कुमार की पत्नी अंजू कुमारी की चेन बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट ली. उन्होंने बताया कि चेन की कीमत एक लाख रुपये थी. एजी कॉलोनी स्थित घर से अंजू कुमारी गांव जा रही थी. इसी दौरान संत मेरी अकादमी के पास बदमाशों ने चेन झपट ली और फरार
हो गये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version