खेल संवाददाता, पटना : बिहार में पहली बार राजगीर खेल परिसर में 9 और 10 अगस्त को आयोजित होने वाली ”एशिया अंडर-20 रग्बी 7s चैंपियनशिप में बिहार के चार महिला और दो पुरुष खिलाड़ी दम दिखायेंगे. इस चैंपियनशिप के लिए रविवार को भारतीय पुरुष और महिला टीम की घोषणा की गयी. पुरुष टीम में बिहार के गोल्डन कुमार और सागर प्रकाश को शामिल किया गया है. वहीं, महिला टीम में बिहार की आरती कुमारी, अंशु कुमारी, गुड़िया कुमारी और अल्पना कुमारी को जगह मिली है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने कहा कि कोलकाता में भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष पूर्वी केंद्र में आयोजित कोचिंग शिविर में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया. इस टूर्नामेंट में भारत की महिला और पुरुष टीमें एशिया के मजबूत रग्बी देशों के खिलाफ घरेलू धरती पर प्रतिस्पर्धा करेंगी. चैंपियनशिप में आठ पुरुष और आठ महिला टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें भारत, हांगकांग, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया (केवल पुरुष) और नेपाल (केवल महिला) जैसे शीर्ष एशियाई देश शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें