पटना. बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय प्रभारी अनिल कुमार ने रविवार को पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एसआइआर को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता सूची से 65 लाख वोटरों के नाम काट देना लोकतंत्र और संविधान के साथ सीधा मजाक है. चुनाव आयोग अब एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था नहीं रह गयी है. उसकी कार्यशैली निष्पक्ष नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि एसआइआर की गहन समीक्षा की आवश्यकता है. कहा कि चुनाव आयोग को हर मतदाता के नाम काटने का ठोस कारण सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसी त्रुटिपूर्ण लिस्ट पर आगे बिहार विधानसभा चुनाव कराए गए, तो यह चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता के साथ सीधी बेइमानी होगी.
संबंधित खबर
और खबरें