सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं, जब समय आयेगा सब हो जायेगा: संजय झा

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कहा है कि कहीं कोई दिक्कत नहीं. जब समय आयेगा सब हो जायेगा.

By DURGESH KUMAR | June 10, 2025 11:46 PM
an image

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कहा है कि कहीं कोई दिक्कत नहीं. जब समय आयेगा सब हो जायेगा. भाजपा और जदयू का पुराना गठबंधन है. इसलिए समय रहते सीट शेयरिंग हो जायेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी को पता भी नहीं चला और हमलोगों ने सीट बंटवारा कर लिया. हमलोग जीत भी गये. इस बार भी 243 सीट पर चुनाव लड़कर एनडीए 200 से अधिक सीट जीतेगा. संजय कुमार झा ने यह बातें आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाइयों सहित ””””””””ऑपरेशन सिंदूर”””””””” के बारे में पांच देशों को जानकारी देकर विदेश यात्रा से लौटने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. संजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य के बारे में कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं होता है, जिस दिन नीतीश कुमार एक्टिव नहीं दिखते हैं. वे प्रगति यात्रा से लेकर विधानसभा सत्र में भी भाग लेते रहे हैं. हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने के बयान पर कहा कि सभी लोग अपना दल चला रहे हैं तो फैसला उनको ही करना है. वहीं राहुल गांधी के बयानों पर संजय झा ने कहा कि सर्वे करा लीजिए नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बारे में तो 10 में से 9 लोग पीएम मोदी का नाम लेंगे. बॉक्स संजय झा को राजीव रंजन प्रसाद ने दी बधाई और शुभकामनाएं जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को विदेश यात्रा से लौटने पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बुके और शाल देकर उनका अभिनंदन किया है. साथ ही पांच देशों में विभिन्न दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का सफल नेतृत्व के लिए संजय कुमार झा को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version