पटना: यूपीएससी की ओर से कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम रविवार को छह केंद्रों पर आयोजित की गयी. परीक्षा दो शिफ्ट में ली गयी. पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे (विषय: सामान्य चिकित्सा और बाल रोग). दूसरी पाली दोपहर दो से चार बजे (विषय: शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान, निवारक एवं सामाजिक चिकित्सा) हुई. परीक्षा में कुल 2,304 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन उपस्थिति काफी कम रही. परीक्षा देकर निकले डॉक्टर्स ने बताया कि सामान्य चिकित्सा और बाल रोग से संबंधित प्रश्न थोड़ा परेशान किया. सेकेंड शिफ्ट में स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान के प्रश्नों ने परेशान किया. आयुक्त पटना प्रमंडल डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में एग्जाम हुआ. परीक्षा में 2304 में से पहले शिफ्ट में 1327 परीक्षार्थी (57.60 प्रतिशत) शामिल हुए वहीं, 977 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए. वहीं, सेकेंड शिफ्ट में चार और अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए. सेकेंड शिफ्ट में 1323 अभ्यर्थी (57.42 प्रतिशत) शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें