पटना. महिला एवं बाल विकास निगम के तहत घरेलू हिंसा से महिलाओं को बचाने और सुरक्षा देने के लिए जिला, अनुमंडल स्तर पर संरक्षण पदाधिकारी एवं अन्य 390 पदों का सृजन किया गया है. बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. समाज कल्याण विभाग ने इसको लेकर संकल्प जारी कर दिया है. इन पदों पर नियुक्ति होगी: मुख्यालय स्तर पर राज्य संरक्षण पदाधिकारी एक, संरक्षण पदाधिकारी चार, उच्चवर्गीय लिपिक दो, निम्नवर्गीय लिपिक चार की नियुक्ति होगी. जिला स्तर पर अनुमंडल संरक्षण पदाधिकारी 101, उच्चवर्गीय लिपिक 101 व निम्नवर्गीय लिपिक 101 यानी कुल 390 पदों पर बहाली की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें