दानापुर. चोरों ने सोमवार की रात शाहपुर थाना क्षेत्र के बाबूचक मुख्य मार्ग पर स्थित नंदनी वर्कशॉप ग्रिल दुकान का शटर उखाड़ कर करीब पांच लाख की संपत्ति उड़ा लिया है. इस संबंध में दुकान के मालिक सुनील कुमार ने थाने में खिलाफ लिखित शिकायत की है. सुनील ने बताया कि सोमवार की देर शाम काम खत्म होने के बाद दुकान बंद कर घर चले गये थे. मंगलवार की सुबह जब दुकान का मुख्य शटर खोल अंदर गये तो देखा कि सारा सामान बिखरा था. उन्होंने बताया कि चोरों ने पीछे की ओर लगे शटर को उखाड़ कर दुकान के अंदर घुस गये और दुकान में रखे ग्राहक से एडवांस मिले 41 हजार रुपये, भारी मात्रा स्टील के सामान व चार कीमती मशीन की चोरी कर ले गये. दुकान मालिक के अनुसार चोरों ने करीब पांच लाख की संपत्ति की चोरी की है.
संबंधित खबर
और खबरें