IPL में धोनी को गेंद फेंकता नजर आएगा बिहार का यह गेंदबाज, रणजी ट्रॉफी में बरपाया था कहर
IPL: प्रदर्शन के आधार पर विशेषज्ञ गेंदबाजों के एक समूह की पहचान की गई है. जिसमें बिहार से मलय ने भी अपनी जगह बनाई है. मलय फिलहाल बिहार रणजी के लिए खेलते हैं. रणजी में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.
By Ashish Jha | March 17, 2025 10:02 AM
IPL: भागलपुर. नाथनगर के भवनाथपुर निवासी मलय राज का चयन चेन्नई सुपर किंग्स में नेट गेंदबाज के तौर पर हुआ है. वे वहां के चेपक स्टेडियम में चेन्नई टीम के महेंद्र सिंह धोनी समेत सभी तमाम नामी-गिरामी बल्लेबाजों को टूर्नामेंट के दौरान नेट पर अभ्यास कराएंगे. प्रदर्शन के आधार पर विशेषज्ञ गेंदबाजों के एक समूह की पहचान की गई है. जिसमें बिहार से मलय ने भी अपनी जगह बनाई है. मलय फिलहाल बिहार रणजी के लिए खेलते हैं. रणजी में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.
जमकर बहा रहे पसीना
मलय अब भारतीय टीम और अन्य बड़े खिलाड़ियों को अभ्यास कराकर अपने गेंदबाजी के हुनर को निखारेंगे. सीएसके-आईपीएल 2025 के प्री-सीजन कैंप में मलय की भागीदारी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने अपनी ओर से एनओसी दे दी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 25 फरवरी से ही चेन्नई के चेपक स्टेडियम में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. यहां मलय अपनी गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का जमकर पसीना बहा रहे हैं. मलय के साथ बिहार के जिशान और नजीर भी गेंदबाजी कर अभ्यास करा रहे हैं. इन खिलाड़ियों की यात्रा समेत अन्य खर्च का वहन चेन्नई सुपर किंग्स कर रहा है.
बेटे की उपलब्धि से पिता खुश
21 वर्षीय मलय बीसीसीआई द्वारा आयोजित टी-20 मैच, मुस्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी पिछले तीन वर्षों से खेल रहे हैं. मलय शिक्षक नेता गणेश तिवारी के पौत्र हैं. पटना जिले की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. मलय ने पटना में संत माइकल स्कूल से पढ़ाई की है. वर्तमान में कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर से स्नातक कर रहे हैं. बेटे की इस उपलब्धि पर मलय के पिता मृत्युंजय तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.