भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हुए सम्मानित

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है, जिसके परिणाम अब दिखने लगे हैं.

By RAKESH RANJAN | July 15, 2025 1:33 AM
an image

‘प्रथम सतर्कता सम्मान समारोह सह कार्यशाला’ का आयोजन संवाददाता,पटना भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है, जिसके परिणाम अब दिखने लगे हैं.निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बीते कुछ साल की तुलना में वर्ष 2025 के शुरुआती छह महीने में ही रिकॉर्ड कायम किया है और कुल 51 मामले दर्ज किये हैं.यह बातें सोमवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के सभागार में ‘प्रथम सतर्कता सम्मान समारोह 2025 सह कार्यशाला’ के आयोजन के दौरान ब्यूरो के महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने कही.मौके पर भ्रष्ट लोकसेवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कराने वाले नागरिकों को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा सम्मानित किया गया. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा भ्रष्टाचार एक व्यापक सामाजिक बुराई है,इसे समाप्त ने के लिए समाज और सरकार की एजेंसियों को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर भ्रष्ट सरकारी कर्मियों को पकड़वाने में भूमिका निभाने वाले नागरिकों का सम्मानित किया गया है.अब हर तीन महीने पर सतर्कता सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. मौके पर आइजी गरिमा मलिक, डीआइजी नवीन कुमार झा और मृत्युंजय कुमार के साथ-साथ सम्मान पाने वाले नागरिकों में नीरज कुमार, संतोष कुमार, अवधेश प्रसाद सिन्हा, कामेश ठाकुर, अनिल कुमार राय, गौरी शंकर सिंह, सिकंती देवी और रवि कुमार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version