न्यायालय संवाददाता, पटना : जिला जज के चैंबर वाली बिल्डिंग में आरडीएक्स प्लांट होने की धमकी शुक्रवार को कोर्ट के इ-मेल पर मिली है. इ-मेल आते ही पूरे कोर्ट में हड़कंप मच गया. जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये. इसके अलावा एटीएस, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड समेत अन्य जांच टीम कोर्ट के चप्पे-चप्पे की जांच में जुट गयी. डीएसपी टाउन दीक्षा ने बताया कि जिला जज के चैंबर वाली बिल्डिंग में आरडीएक्स प्लांट होने की सूचना मिली थी. कोर्ट परिसर को खाली करा कर जांच की गयी है. फिलहाल कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. ये मैसेज किसने भेजा है. इसकी जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें