अटल पथ हादसा. चार पुलिसकर्मियों को कुचलने के मामले में हत्या का केस दर्ज संवाददाता, पटना श्रीकृष्णापुरी थाने के अटल पथ पर बुधवार की देर रात चेकिंग कर रहे तीन पुलिसकर्मियों सहित चार को स्कॉर्पियो से कुचलने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनमें महुआबाग के प्रोपर्टी डीलर निखिल राज, फुलवारीशरीफ के उफरपुरा का अंकित उर्फ वेदप्रकाश और फुलवारीशरीफ की बिड़ला कॉलोनी का कुलदीप शामिल हैं. हालांकि, खगौल का राजा उर्फ अंकुश फिलहाल फरार है. निखिल के पिता कमलेश सिंह सरकारी अमीन है और इसके दादा रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी हैं. बरामद स्कॉर्पियो नंबर बीआर 01 एचवाइ 4446 निखिल के नाम पर है. इस मामले में श्रीकृष्णापुरी थाने में निखिल राज, वेदप्रकाश, कुलदीप व राजा के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास के बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. बुधवार की देर रात करीब 12 बजे हुए इस हादसे में डायल 112 में तैनात 24 वर्षीया महिला सिपाही कोमल कुमारी की मौत हो गयी थी, जबकि सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एएसआइ अवधेश कुमार सिंह और स्कॉर्पियो मालिक व जहानाबाद के घोषी निवासी प्रिंस जख्मी हो गये थे. साथ ही सात पुलिस पदाधिकारी व जवान बाल-बाल बच गये थे. घटना के बाद ही निखिल व वेदप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद गुरुवार को कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि चारों को स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलायी जायेगी. कोमल के आश्रितों को हर संभव सहायता दिलायी जायेगी. निखिल चला रहा था गाड़ी : बुधवार की देर रात करीब 12 बजे श्रीकृष्णापुरी थाने की पुलिस टीम अटल पथ पर जहानाबाद के घोसी निवासी प्रिंस की स्कॉर्पियो की चेकिंग कर रही थी. इतने में ही हाजीपुर से पार्टी मना कर निखिल राज, कुलदीप, वेदप्रकाश व राजा लौट रहे थे और अटल पथ होते हुए आर ब्लॉक चौराहे की ओर जा रहे थे. स्कॉर्पियो निखिल चला रहा था. उसने चेकिंग को देख कर गाड़ी की स्पीड बढ़ा ली और तीन पुलिसकर्मियों सहित चार को जोरदार टक्कर मार दी.
संबंधित खबर
और खबरें