Patna News : दलदली में जुटे थे तीन अपराधी, चाय पीने के बाद शूटर पहुंचा खेमका आवास

गाेपाल खेमका की हत्या से पहले शूटर, लाइनर समेत तीन लोग दलदली रोड में जुटे थे. तीनों ने साथ में चाय पी और इसके बाद शूटर गोपाल खेमका के आवास के पहुंचा. शूटर का नाम विजय है.

By SANJAY KUMAR SING | July 7, 2025 1:43 AM
an image

संवाददाता, पटना : गाेपाल खेमका की हत्या से पहले शूटर, लाइनर समेत तीन लोग दलदली रोड में जुटे थे. तीनों ने साथ में चाय पी और इसके बाद शूटर गोपाल खेमका के आवास के पहुंचा. एक बांकीपुर क्लब गया और तीसरा बिस्काेमान भवन के आसपास था. शूटर का नाम विजय है. वह बुद्धा काॅलाेनी थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में फरार है. वह पहले दूसरे गैंग में था, पर अभी नये गैंग से जुड़ गया है. पुलिस का दावा है कि शूटर की पहचान कर ली गयी है. दाे-तीन और की पहचान हुई है, जाे इस घटना के पीछे थे. अब तक कि जांच में जमीन विवाद की ही बात सामने आयी है. उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या में एसआइटी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.जेल में बंद सुल्तानगंज के अजय वर्मा व उसके तीन गुर्गों समेत अन्य लोगों से घंटों पूछताछ हुई. इसके अलावा गुंजन खेमका हत्याकांड के एक-एक पहलुओं की जांच हुई, तो दोनों हत्याओं के पीछे पुलिस को एक अहम साक्ष्य मिला. पुलिस सूत्र ने बताया कि गोपाल खेमका की हत्या सुपारी देकर करायी गयी है. इधर गाेपाल खेमका के छाेटे बेटे डाॅ गाैरव खेमका के लिखित बयान पर गांधी मैदान थाने में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है. गांधी मैदान थानेदार खुद इस केस के आइओ हैं. पटना सिटी के शूटर पर पुलिस का शक गहरा गया है.

10 दिन पहले ही रची गयी थी हत्या की साजिश

शूटर बिस्काेमान होते हुए भागा

शवयात्रा में फूल-माला लेकर पहुंचा अपराधी गिरफ्तार

कारोबारियों ने कहा : सुपारी किलरों का एनकाउंटर जरूरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version