फतुहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत नयका रोड स्थित अर्वदेवा ट्रांसपोर्ट ऑफिस में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया और ऑफिस में लगा कम्प्यूटर तोड़ दिया. तीनों को गाड़ी में बैठकर दूसरे गांव में भी ले जाकर मारपीट की. कर्मियों ने इस बात की सूचना अपने मालिक को दी. सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस ट्रांसपोर्ट कार्यालय पहुंची जहां सभी पीड़ित कर्मी जख्मी हालत में मिले, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा उनसे पूछताछ की. पीड़ित कर्मी अभिनय कुमार जो कि बेगूसराय जिला का निवासी है जिसके द्वारा मंगलवार को इस बात की लिखित शिकायत फतुहा थाने में की गयी है. फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि मामला ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिक के बीच लेनदेन को लेकर कर्मियों को मारपीट मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें