संवाददाता,पटना : रविवार की दोपहर बाद मौसम खराब होने से विमान परिचालन पर असर पड़ा. दिल्ली व कोलकाता से आनेवाली तीन फ्लाइटें खराब मौसम की वजह से पटना में नहीं उतर सकीं. पटना के बजाय वे वाराणसी डायवर्ट हो गयीं. वाराणसी डायवर्ट होनेवाली फ्लाइटें देर रात तक पटना वापस नहीं आयी थीं. वहीं, आधा दर्जन फ्लाइटें देर से उड़ीं. शाम में बारिश व तेज हवा से साफ नहीं दिख रहा था. इससे पटना एयरपोर्ट पर विजिविलिटी लगभग 700 मीटर रही, जबकि यहां लैंडिंग के लिए कम-से-कम 1000 मीटर विजिविलिटि चाहिए. दिल्ली से पटना आनेवाली एयर इंडिया की एआइ 407 काे 15:10 बजे पटना पहुंचने का समय था. लेकिन, मौसम ठीक नहीं रहने से पटना लैंड करने के बजाय वाराणसी डायवर्ट हो गयी.कोलकाता से आनेवाली इंडिगो की 6इ 6917 फलाइट को 15:20 बजे उतरना था. लेकिन, पटना में फलाइट उतरने के बजाय वाराणसी डायवर्ट कर दी गयी. दिल्ली से पटना आनेवाली इंडिगो की 6इ 2425 फलाइट को शाम 17:45 बजे उतरना था. यह विमान भी नहीं उतर सका. इस विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया. जानकारों के अनुसार वाराणसी डायवर्ट तीनों फ्लाइट रात नौ बजे तक पटना नहीं आयी. फ्लाइट के डायवर्ट होने से उससे आनेवाले यात्रियों के परिजन भी एयरपोर्ट पर इंतजार करते-करते बाद में उन्हें घर वापस जाना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें