Patna News : जेपी गंगा पथ के उत्तर खाली जगह पर बनेंगे तीन मैदान

जेपी गंगा पथ के उत्तर एएन सिन्हा संस्थान के सामने, दीघा में घाट नंबर 93 के आसपास व बांसघाट के पास खाली जगह पर तीन मैदान बनाये जायेंगे, जिनकी चारों ओर पौधारोपण होगा.

By SANJAY KUMAR SING | April 28, 2025 1:59 AM
an image

संवाददाता,पटना : जेपी गंगा पथ के उत्तर खाली जगहों पर तीन मैदान बनाये जायेंगे, जिनकी चारों ओर पौधारोपण होगा. जेपी गंगा पथ के उत्तर में एएन सिन्हा संस्थान के सामने, दीघा में घाट नंबर 93 के आसपास व बांसघाट के पास खाली जगहों पर मैदान बनाने की योजना है. मैदान के निर्माण को लेकर बीएसआरडीसी व जिला प्रशासन की ओर से प्रस्ताव तैयार होगा. सूत्र ने बताया कि समग्र उद्यान फेज दो के तहत निर्माण होना है. गंगा नदी के दूर जाने से बड़े इलाके में जमीन उभरा है. यह असर्वेक्षित जमीन है. इस पर अतिक्रमण की आशंका को लेकर इसका उपयोग किया जाना है. मैदान बनाने के साथ ही पार्क, घूमने के लिए ट्रैक सहित मूलभूत सुविधाएं विकसित होंगी. मैदान के निर्माण होने से इसमें राजनीतिक व सांगठनिक रैलियों से लेकर अन्य कार्यक्रम होंगे. वर्तमान में गांधी मैदान में अधिक कार्यक्रम होने से ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान होते हैं. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की जिलास्तरीय संचालन समिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री सह पटना जिला के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ने जेपी गंगा पथ के उत्तर में मैदान बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था, ताकि 15 जून तक कार्य शुरू हो सके.

समग्र उद्यान फेज-1 में दक्षिण इलाके में होंगे काम

जेपी गंगा पथ के दक्षिण खाली इलाके में दीघा से सभ्यता द्वार के बीच छह किमी क्षेत्र में समग्र उद्यान फेज-1 के तहत विकसित करने की तैयारी है. इसमें पार्क के निर्माण के साथ हरियाली विकसित की जायेगी. वॉकिंग व साइकिलिंग ट्रैक भी तैयार होगा. सभ्यता द्वार के पास बटर फ्लाइ पार्क बनेगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने रिवर फ्रंट को हरित क्षेत्र में विकसित करने लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. पहले फेज में समग्र उद्यान प्रोजेक्ट पर 313 करोड़ खर्च होंगे. बीएसआरडीसी ने इसके निर्माण को लेकर एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी किया है. इच्छुक एजेंसी 27 अप्रैल से 26 मई तक टेंडर भर सकते हैं.

एक लाख से अधिक पौधे लगाये जायेंगे

जेपी गंगा पथ के दक्षिण व उत्तर इलाके में खाली जगहों पर हरियाली विकसित करने के लिए दोनों तरफ एक लाख से अधिक पौधे लगाये जायेंगे. सूत्र ने बताया कि बाढ़ के समय उत्तर इलाके में पानी अधिक होने से उसके बचाव के लिए सुरक्षा दीवार बनाये जायेंगे, ताकि यह इलाका सुरक्षित रह सके. समग्र उद्यान फेज दो के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रक्रिया शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version