Patna Flight: आंधी-पानी के बीच चरमराई विमान सेवा, बीच सफर से फ्लाइट्स को किया जा रहा डायवर्ट

Patna Flight: पटना में रविवार को खराब मौसम के कारण हवाई यातायात बाधित हो गया. विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली और कोलकाता से आने वाली तीन फ्लाइट्स को वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा, जिससे सैकड़ों यात्री घंटों तक परेशान रहे.

By Abhinandan Pandey | April 28, 2025 9:02 AM
an image

Patna Flight: बिहार में रविवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ. पटना समेत राज्य के कई जिलों में भरी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पटना एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के चलते हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. दिल्ली और कोलकाता से पटना आने वाली तीन प्रमुख फ्लाइट्स विजिबिलिटी कम होने के कारण लैंड नहीं कर सकीं और उन्हें वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा. 30 तारीख तक बिहार में तेज रफ्तार हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसकी वजह से पटना आने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट किया जा सकता है.

इंडिगो की दिल्ली-पटना फ्लाइट (6E2425) शाम 4 बजे, एअर इंडिया की दिल्ली-पटना फ्लाइट (AI407) दोपहर 3:10 बजे और इंडिगो की कोलकाता-पटना फ्लाइट (6E6917) दिन के 3:20 बजे पटना पहुंचने वाली थीं. हालांकि, विजिबिलिटी केवल 700 मीटर रहने के कारण इन विमानों ने पटना एयरपोर्ट पर 8-10 चक्कर लगाए. लेकिन, लैंडिंग संभव न हो पाने के कारण उन्हें वाराणसी भेज दिया गया.

पटना और वाराणसी में फंसे 977 यात्री

इन तीन उड़ानों के डायवर्ट होने से पटना और वाराणसी में कुल 977 यात्री बुरी तरह फंस गए. कई यात्रियों को पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा. बाद में मौसम में सुधार हुआ और विजिबिलिटी 1000 मीटर तक पहुंचने पर तीनों विमानों ने वाराणसी से दोबारा उड़ान भरकर पटना के लिए रवाना हुए.

एअर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट रात 7:55 बजे पटना पहुंची और 8:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. वहीं, इंडिगो की कोलकाता फ्लाइट 8:05 बजे आई और 8:35 बजे प्रस्थान किया. दिल्ली से आई इंडिगो की फ्लाइट रात 8:15 बजे लैंड हुई और 8:34 बजे वापसी के लिए उड़ान भरी.

कई यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार

विमान डायवर्ट होने के चलते 480 यात्रियों को वाराणसी ले जाया गया था, जो करीब पांच घंटे की देरी से पटना पहुंचे. इधर, पटना एयरपोर्ट पर भी दिल्ली और कोलकाता जाने वाले 497 यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि खराब मौसम के चलते सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है.

Also Read:  बिहार के इन 20 जिलों में भारी बारिश मचाएगी तबाही! ठनका और ओला का भी अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version