Patna News : आइजीआइएमएस में 4.5 करोड़ से बनेंगे तीन नये माॅड्यूलर ओटी

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी अपनी कंपनी सोशल रिस्पांसबिलिटी निधि से आइजीआइएमएस को 4.5 करोड़ रुपये देगी. इसके लिए दोनों के बीच शुक्रवार को एमओयू साइन हुआ.

By SANJAY KUMAR SING | June 21, 2025 1:42 AM
an image

पटना . इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में तीन अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाये जायेंगे. इसके लिए 4.5 करोड़ रुपये इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आइआरएफसी) कंपनी सोशल रिस्पांसबिलिटी निधि से देगी. शुक्रवार की दोपहर आइजीआइएमएस के निदेशक प्रो डॉ बिंदे कुमार व आइआरएफसी के एमडी सह अध्यक्ष मनोज दुबे ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इसके बाद निदेशक डॉ बिंदे कुमार व उपनिदेशक डॉ विभूति प्रसन्न सिन्हा ने आइआरएफसी के एमडी मनोज दुबे को क्षेत्रीय चक्षु संस्थान, 500 बेड के नये मेडिसिन ब्लाॅक, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट आदि का भ्रमण कराया. उन्होंने कहा कि यह समझौता प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. प्रस्तावित आधुनिक माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनने के बाद संस्थान की सर्जरी क्षमता व रोगी सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा. मौके पर डीन एकेडमिक डॉ ओम कुमार, प्रो डॉ विपिन प्रसाद सिन्हा आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version