जहानाबाद में तीन शिक्षिकाएं होंगी बर्खास्त, फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर हासिल की थी नौकरी
Bihar Teacher: डीडीसी धनंजय कुमार ने इस संबंध में घोसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सदस्य सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई को यथाशीघ्र नियोजन रद्द करने का निर्देश दिया है.
By Ashish Jha | December 31, 2024 7:43 AM
Bihar Teacher: पटना. बिहार के जहानाबाद में फर्जी कागजात के आधार पर पदस्थापित तीन शिक्षिकाओं की नौकरी जानेवाली है. घोसी प्रखंड के तीन विद्यालयों में पदस्थापित इन शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त की जाएगी. डीडीसी धनंजय कुमार ने इस संबंध में घोसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सदस्य सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई को यथाशीघ्र नियोजन रद्द करने का निर्देश दिया है. तीनों शिक्षिकाओं ने फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर पोस्टिंग ली थी.
सेवा समाप्त करने का निर्देश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने घोसी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर में पदस्थापित बबीता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर में पदस्थापित ममता कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियापुर में पदस्थापित पल्लवी कुमारी के प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने की सूचना देते हुए इन लोगों की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया था. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के पत्र के आधार पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने डीडीसी को मामलेकी सूचना दी थी. डीडीसी ने उपरोक्त तीनों शिक्षिकाओं का नियोजन यथा शीघ्र रद्द करते हुए प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ को दिया है. डीडीसी ने मामले की जानकारी जिला पदाधिकारी को भी दी है.
पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने घोसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त से की है. जिलाधिकारी को भेजी गई अनुशंसा में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि मध्य विद्यालय कोरमा में पदस्थापित अप्रशिक्षित शिक्षक अरविंद चौधरी की सेवा समाप्त करने के लिए दिए गए विभागीय निर्देश की अवहेलना की गई है, जबकि जिला के कई अन्य अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा संबंधित शिक्षक नियोजन इकाइयों के द्वारा समाप्त कर दी गई है. एक तरह के दो मामले में दो तरह के निर्णय परिलक्षित हो गए हैं जिससे कार्रवाई करने में विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.