पूर्णिया के रवि साह वेब सीरीज में मचा रहे धमाल, ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ की धूम

फिल्म पानसिंह तोमर के अलावा दबंग- 2, सोच लो, रात अकेली आदि फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में ओटीटी पर जामताड़ा, क्राइम नेक्स्ट डोर, ठुकरा के मेरा प्यार प्रथम सीजन के बाद अब दूसरे सीजन की तैयारी.

By RajeshKumar Ojha | February 23, 2025 8:19 PM
an image

Thukra Ke Mera Pyar मायानगरी मुंबई की चकाचौंध और दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना ने पूर्णिया के कई कलाकारों को अपनी ओर खींचा. उनमें से कुछ परदे के पीछे रहे, तो कुछ सिल्वर स्क्रीन तक पहुंचे. कई ने अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के बल पर दर्शकों के दिलों में जगह बनायी.

उनमें से सुशांत सिंह राजपूत का नाम तेजी से उभरा. उनके बाद दूसरा नाम एक्टर रवि साह का जुड़ा. जी हां, बहुचर्चित मूवी पानसिंह तोमर के जरिये बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने के बाद पूर्णिया के रवि साह अब वेब सीरीज के जरिये धमाल मचाने की जुगत में हैं.

हालांकि यह भी सहज नहीं है, पर वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ ने डिज्नी हॉट प्लस ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर इस कदर धूम मचा दी कि राह आसान हो गयी और रवि साह इसी सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग की तैयारियों में जुट गये हैं. इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग अगले माह की 15 तारीख से संभावित है.

वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में मंत्री दद्दू प्रसाद की भूमिका में रवि ने अपनी अदाकारी का बेहतरीन रंग जमाया है. वेब सीरीज को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि दद्दू प्रसाद की भूमिका में रवि नहीं, बल्कि रवि ही असल दद्दू प्रसाद हैं. बहरहाल, पिछले 22 नवंबर को रिलीज हुए कुल 19 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज का पहला सीजन समाप्त हो चुका है.

इसे दर्शकों का भरपूर प्यार और प्रोत्साहन मिल रहा है. अगले माह लगभग मध्य मार्च से इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग लखनऊ से शुरू होनेवाली है. इस सीरीज में रवि साह के अलावा महाराष्ट्र के धवल ठाकुर और भागलपुर की संचिता बासु मुख्य भूमिका में हैं.

हालांकि रवि अपनी भूमिका से खुश तो हैं जरूर, लेकिन पूर्ण संतुष्ट नहीं. रवि कहते हैं कि पानसिंह तोमर में उनकी भूमिका को दर्शकों का प्यार मिला था. उसके बाद ठुकरा के मेरा प्यार सीरीज को दूसरा सफल प्रयास कहा जा सकता है. इसे डिज्नी हॉट का सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन और एप्रिशियेशन मिला है.

सहज नहीं था रंगमंच से बॉलीवुड तक का सफर

पूर्णिया के कसबा जैसे इलाके से निकल कर बॉलीवुड तक का सफर रवि भूषण भारतीय यानि रवि साह के लिए कोई मखमली रास्ता नहीं था. अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके रवि को दर्शकों का जो इतना प्यार मिल रहा है, इसके पीछे उनकी वर्षों की लगन और मेहनत का परिणाम है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से पत्रकारिता में स्नातक करते समय ही रवि का जुड़ाव रंगमंच से हो गया.

लगभग पांच वर्षों तक इन्हें रंगमंच के कई दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला. रवि ने अभिनय और संगीत के क्षेत्र में भी डिग्रियां हासिल कीं. इनमें भारतीय फिल्म एंड टीवी संस्थान पुणे तथा प्रयाग संगीत समिति का नाम शामिल है. इसी कड़ी में साल 2010 से उन्होंने फिल्म जगत में दस्तक दी.

फिल्म पानसिंह तोमर के अलावा दबंग- 2, सोच लो, रात अकेली आदि फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में ओटीटी पर जामताड़ा, क्राइम नेक्स्ट डोर, ठुकरा के मेरा प्यार प्रथम सीजन के बाद अब दूसरे सीजन की तैयारी. रवि ने बताया कि जल्द ही उनकी अन्य वेब सीरीज एमएक्स की इन हाउस वेब सीरीज बिंदिया और अमेजन प्राइम पर जेंगो के साथ-साथ अतरंगी पर ब्लैक ब्रेन लोगों के बीच होंगी, जिसमें अलग-अलग भूमिकाओं में लोग उन्हें देखेंगे.

टैलेंट का इस्तेमाल नहीं कर पाया : रवि साह

रंगमंच से शुरू किये अपने अभिनय के सफर में अनेक भूमिकाओं में दर्शकों के बीच सराहना मिली, लेकिन सच मायने में अबतक अपने अंदर के टैलेंट का संपूर्ण इस्तेमाल नहीं कर पाया हूं… इतना कह रवि कुछ सोचने लगते हैं फिर मुस्कुराते हुए कहते हैं… बेहतर दिया है, लेकिन बेहतरीन का इंतजार है. कहते हैं मैं टाइप्ड कैरेक्टर नहीं बनना चाहता, रोल में वेराइटी होनी चाहिए… यह ओटीटी का दौर है और कलाकारों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म भी है. पर कंपटीशन भी बहुत है, हर टेक पर खुद को प्रूव करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें.. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले किसानों ने पीएम से किसान राशि बढ़ाने की कर दी मांग, जानें कब आयेगा 19वीं किस्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version