संवाददाता,पटना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को एक नये अभियान की शुरुआत की. इसमें राज्य की एनडीए सरकार पर बिहार को सामाजिक और आर्थिक रूप से बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया गया. एआइसीसी के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट और पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र ने सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा-जेडीयू सरकार द्वारा बिहार को बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं दिये गये प्रमाणिक आंकड़ों के माध्यम से सच्चाई सामने लायी जायेगी. मोदी सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की जुबानी शीर्षक अभियान से यह जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पहली कड़ी में केयर रेटिंग की हालिया रिपोर्ट में बिहार 17 बड़े राज्यों में सबसे अंतिम स्थान (17वां) पर आ गया है.
संबंधित खबर
और खबरें