आज आयेंगे पीएम मोदी, झंझारपुर के लोहना रोड में देश भर के ग्राम सभाओं को करेंगे संबोधित

आज आयेंगे पीएम मोदी, झंझारपुर के लोहना रोड में देश भर के ग्राम सभाओं को करेंगे संबोधित

By Mithilesh kumar | April 23, 2025 8:02 PM
an image

संवाददाता,पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर गुरुवार 24 अप्रैल को मधुबनी के लोहना रोड मैदान से देश भर में ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान करेंगे. साथ ही 13,500 करोड़ रुपये की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ समारोह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता आदि भी संबोधित करेंगे. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, मधुबनी की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह समेत 10 जिलों के सासंद, विधायक व नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. मालूम हो कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस है. साथ ही 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम 1992 की बत्तीसवीं वर्षगांठ है. इसी संशोधन में पंचायतों को ग्रामीण स्थानीय स्वशासन की संस्थाओं के रूप में संवैधानिक दर्जा दिया गया. मुख्य समारोह मधुबनी जिले में झंझारपुर ब्लॉक के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में आयोजित की गयी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के पंचायती राज संस्थानों और ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे. विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 भी प्रदान करेंगे. इस साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को संपूर्ण दृष्टिकोण के साथ एक प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है.इसमें छह केंद्रीय मंत्रालय ग्रामीण विकास मंत्रालय, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, बिजली व रेल मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की भागीदारी शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर इन मंत्रालयों से जुड़ी करीब 13500 करोड़ की लागत से कई प्रमुख कल्याणकारी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उनका शिलान्यास करेंगे. इनमें एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, बिजली परियोजना, आवास योजना, रेलवे अवसंरचना और सड़क विकास शामिल हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज सहित कई अधिकारी भी शामिल होंगे. समस्तीपुर के मोतीपुर पंचायत को मिलेगा विशेष श्रेणी राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार पीएम मोदी कार्यक्रम में समस्तीपुर जिले के मोतीपुर पंचायत को विशेष श्रेणी के पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. इन पुरस्कारों में जलवायु कार्रवाई विशेष पंचायत पुरस्कार, आत्मनर्भिर पंचायत विशेष पुरस्कार,पंचायत क्षमता निर्माण सर्वोत्तम संस्थान पुरस्कार दिये जायेंगे. बिहार समेत महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और असम के पंचायतों को पुरस्कार दिये जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version