अब बिहार में भी मिलेगा शिमला-मनाली और दार्जिलिंग जैसा सुकून! घूम आइए इन हिल स्टेशनों पर, छुट्टियां बनेंगी खास और यादगार

Tourist Places In Bihar: अगर आप शिमला, मनाली या दार्जिलिंग जैसी ठंडी और खूबसूरत जगहों पर घूमने का सपना देख रहे हैं, तो अब इसके लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है. बिहार में भी कुछ ऐसे शानदार हिल स्टेशन्स और पर्यटन स्थल हैं, जहां आप पहाड़ों जैसा सुकून और प्राकृतिक सौंदर्य एक साथ महसूस कर सकते हैं. ये लोकेशंस आपकी छुट्टियों को यादगार बना देंगे.

By Abhinandan Pandey | June 13, 2025 1:40 PM
an image

Tourist Places In Bihar: गर्मियों की चिलचिलाती धूप से बचने के लिए अब आपको दूर पहाड़ों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. बिहार के में स्थित ये प्राकृतिक झरने आपको प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराएंगे और गर्मी से राहत दिलाएंगे. यहां के झरनों की खूबसूरती और ठंडक आपको मोहित कर देगी. आइए जानते हैं इन झरनों के बारे में जो आपकी गर्मी की छुट्टियों को बनाएंगे यादगार.

मांझर कुंड

अगर आप गर्मी में किसी शांत और ठंडी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो मांझर कुंड जरूर जाएं. सासाराम से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर, कैमूर की पहाड़ियों के बीच बसा ये झरना आपको ठंडे पानी की ताजगी और हरियाली से घिरा सुकून भरा माहौल देता है. खासकर सावन और राखी के समय यहां लगने वाला पारंपरिक मेला इसे और भी खास बना देता है. प्रकृति के करीब कुछ पल बिताने के लिए ये जगह परफेक्ट है.

धुआं कुंड

धुआं कुंड, सासाराम से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक शानदार झरना है, जो गर्मियों में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. यह झरना अपने तेज बहाव और पानी की भाप जैसी फुहारों के कारण “धुआं” कुंड कहलाता है. हरियाली से घिरी यह जगह प्राकृतिक शांति और ठंडक का अहसास कराती है. अगर आप गर्मी की छुट्टियों में प्रकृति के बीच कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो धुआं कुंड जरूर जाएं.

तुतला भवानी झरना

तुतला भवानी झरना, बिहार में तिलौथू के पास और डेहरी-ऑन-सोन से लगभग 20 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थितएक खूबसूरत प्राकृतिक स्थल है, जो गर्मियों में घूमने के लिए बेहद शानदार जगह है. यह झरना पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच स्थित है, जहां मां तुतला भवानी का प्राचीन मंदिर भी है. यहां का ठंडा पानी और हरियाली पर्यटकों को शांति और सुकून का अनुभव कराती है. यह जगह खासकर एडवेंचर लवर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

कशिश झरना

बिहार के रोहतास जिले में स्थित कशिश झरना एक छिपा हुआ प्राकृतिक रत्न है, जो अमझोर क्षेत्र के कछुआर गांव के पास, एनएच-119 से सटे घने जंगलों के बीच बसा है. लगभग 800 फीट की ऊंचाई से गिरता यह जलप्रपात शांत पहाड़ियों और हरियाली के बीच बेहद सुन्दर दृश्य पेश करता है. गर्मियों में यहां की ठंडी हवाएं और शांत वातावरण सुकून का अनुभव कराते हैं. ट्रेकिंग और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है.

गीता घाट

गीता घाट झरना बिहार के नवहट्टा प्रखंड और सासाराम सीमा के पास बांध क्षेत्र में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. गीता घाट आश्रम की उपस्थिति इसे आध्यात्मिक बनाती है. यह स्थल ट्रेकिंग, योग और आत्मचिंतन के लिए आदर्श है. गर्मियों के लिए शांत और ठंडी जगह की तलाश करने वालों के लिए यह स्वर्ग साबित होता है.

(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार में अपराधियों की खैर नहीं! CBI और दिल्ली पुलिस की तर्ज पर काम करेगी बिहार पुलिस, अब सबकुछ होगा रफ्तार में…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version