लखनऊ-पाटलिपुत्र सहित 47 ट्रेनें रद्द, बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से गुजरने वाली कुल 66 ट्रेनों की आवाजाही पर असर

Bihar Train: बिहार के सीवान-गोरखपुर रेलखंड के गोरखपुर एवं कुसम्ही स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन निर्माण को लेकर 12 अप्रैल से तीन मई के बीच इस रूट से गुजरने वाली लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने परिवर्तित मार्ग छपरा, औरिहार, वाराणसी, अयोध्या भाया प्रयाग राज होकर चलेंगी.

By Radheshyam Kushwaha | April 11, 2025 4:20 AM
feature

Bihar Train: पटना. यात्री सुविधा और बेहतर परिचालन को देखते हुए गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन परियोजना के तहत गोरखपुर-गोरखपुर कैंट के बीच प्रीएनआई एवं एनआई कार्य करने का निर्णय लिया गया है. जिसको देखते हुए लखनऊ-पाटलिपुत्र सहित 47 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इससे पूमरे से गुजरने वाली कुल 66 ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा. वहीं पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होगी जिससे इस मार्ग पर और अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जा सकेगा तथा ट्रेनों के समय पालन में सुधार होगा. इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. कई ट्रेनें 12 अप्रैल से आठ मई तक अलग अलग तिथियों में रद्द रहेंगी. इस दौरान नौ ट्रेनें बदले रास्ते से और दस ट्रेनें आंशिक समापन के साथ चलेंगी.

इन ट्रेनों का परिचालन किया गया रद्द

15034/15033 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस – 12 अप्रैल से 03 मई
12580/12579 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस – 14 अप्रैल से 03 मई
55040 बढ़नी-नरकटियागंज पैसेंजर – 16 अप्रैल से 05 मई
55039 नरकटियागंज-बढ़नी पैसेंजर – 18 अप्रैल से 08 मई
55095 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर – 16 अप्रैल से 06 मई
55096 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर – 18 अप्रैल से 08 मई
55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर – 17 अप्रैल से 07 मई
55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर – 17 अप्रैल से 06 मई
55048 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर – 17 अप्रैल से 07 मई
55047 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर – 17 अप्रैल से 07 मई
15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस – 16 अप्रैल से 04 मई
15273 रक्सौल-आनन्द विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस – 12 अप्रैल से 03 मई
15274 आनन्द विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस – 13 अप्रैल से 04 मई
15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस – 13 अप्रैल से 04 मई

ये भी ट्रेनें रहेगी रद्द

14010 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस – 19 से 30 अप्रैल
14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस – 20 अप्रैल से 01 मई
15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस – 21 से 28 अप्रैल
15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस – 22 से 29 अप्रैल
14012 आनंद विहार-राधिकापुर एक्सप्रेस – 20 से 27 अप्रैल
14011 राधिकापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस – 22 से 29 अप्रैल
15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस – 24 अप्रैल से 03 मई
15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस – 26 अप्रैल से 05 मई
13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस – 25 अप्रैल एवं 02 मई
13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस – 26 अप्रैल एवं 03 मई
14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस – 19 अप्रैल से 03 मई
14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस – 20 अप्रैल से 04 मई
09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल – 25 अप्रैल को
09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल – 28 अप्रैल को
15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस – 27 अप्रैल
15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस – 28 अप्रैल
15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस – 28 अप्रैल एवं 01 मई
15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस – 29 अप्रैल एवं 02 मई
22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस – 03 मई
22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस – 04 मई
15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस – 21 एवं 28 अप्रैल तथा 05 मई को
15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस – 19 एवं 26 अप्रैल तथा 03 मई को

नोट- इन ट्रेनों के अलावा भी कई ट्रेनों को रदद् किया गया है.

Also Read: Weather: जून से सितंबर तक सामान्य से थोड़ी अधिक होगी मानसूनी बारिश, मौसम विभाग ने दो महिने पहले जारी किया पूर्वानुमान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version