Train IRCTC Status: बिहार से गुजरनेवाली 15 ट्रेनों का परिचालन रद्द, 4 जुलाई तक इस रेलखंड पर होगा काम

Train IRCTC Status: ट्रेनों की परिचालनिक सुगमता के लिए गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए गोंडा कचहरी- मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इस कारण इस रेलखंड से गुजरनेवाली 15 ट्रेनें चार जुलाई तक अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दी गई हैं.

By Ashish Jha | June 30, 2024 2:24 PM
feature

Train IRCTC Status: पटना. ट्रेन से यात्रा करनेवालों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. बिहार गुजरनेवाली 15 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. दरअसल ट्रेनों की परिचालनिक सुगमता के लिए गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए गोंडा कचहरी- मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इस कारण इस रेलखंड से गुजरनेवाली 15 ट्रेनें चार जुलाई तक अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दी गई हैं. यात्रियों को असुविधा नहीं हो और वैकल्पिक तरीके से अपनी यात्रा पूरी कर सकें इसके लिए रेलवे ने सूचना जारी कर दी है.

इस तारीख को रहेगी ये Train Canceled

रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर-बरौनी स्पेशल 30 जून को, बरौनी-ग्वालियर स्पेशल 01 जुलाई को, रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल 30 जून को, आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल 01 जुलाई को, आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 01 जुलाई को रद्द रहेगी. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 02 जुलाई, लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 01, 02 एवं 03 जुलाई को, पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 01, 02 एवं 03 जुलाई को, सहरसा-सरहिंद स्पेशल 01 जुलाई, सरहिंद-सहरसर स्पेशल 03 जुलाई को, अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी गु स्पेशल 03 जुलाई को रद्द रहेगी.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

चार तारीख तक रहेगी परेशानी

इन ट्रेनों के अलावा न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल 5 को, गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल 01 जुलाई को, जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल 04 जुलाई को और गुवाहाटी-एसभीडी कटरा स्पेशल 01 जुलाई को रद्द रहेगी. रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने की सूचना पहले ही जारी कर दिया है, ताकि लोगों को यात्रा में असुविधा नहीं हो. वे अपनी यात्रा किसी वैकल्पिक तरीके पूरी कर लें. इससे पहले रेलवे ने 28 जून से लेकर दो जुलाई तक गया-किऊल रेलखंड पर चलनेवाली आठ पैसेजर ट्रोनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version