Train News: बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन में धुंआ देख मच गई थी अफरा तफरी

Train News बलिया-सियालदह एक्सप्रेस हाजीपुर-बछवारा रेलखंड के बिदुपुर स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी कि ट्रेन पर तैनात आरपीएफ के कर्मी शाहीर अली की नजर ट्रेन के दो डब्बे के बीच से निकल रही धुंआ पर पड़ी.

By RajeshKumar Ojha | January 3, 2025 6:56 PM
feature

Train News हाजीपुर-बछवारा रेलखंड के बिदुपुर-चकसिकन्दर के बीच ढाला संख्या 44 के पास तकनीकी खराबी के कारण बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग हो गयी. इस दौरान ट्रेन के दो डब्बे के बीच से धुंआ निकलते देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी.

आरपीएफ के कर्मी की सूचना पर पहुंची मैकेनिकल टीम फॉल्ट को ठीक कर लगभग एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर के करीब हाजीपुर स्टेशन से खुली थी. बलिया-सियालदह एक्सप्रेस हाजीपुर-बछवारा रेलखंड के बिदुपुर स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी कि ट्रेन पर तैनात आरपीएफ के कर्मी शाहीर अली की नजर ट्रेन के दो डब्बे के बीच से निकल रही धुंआ पर पड़ी.

बिहार की ताजा खबर पढ़ेने के लिए क्लिक करें

ट्रेन से धुंआ निकलने की सूचना पर आरपीएफ कर्मी ने तत्काल विदुपुर ट्रेन मैनेजर को इसकी सूचना दे दी. इसके बाद ट्रेन मैनेजर ने ढाला संख्या 44 के पास ट्रेन को रुकवा कर इसकी जानकारी हाजीपुर स्टेशन प्रबंधक को दी. जानकारी मिलते ही हाजीपुर से मेकेनिकल टीम, प्वाइंट्स मेन तथा आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर लगभग एक घंटे में ट्रेन के फॉल्ट को ठीक कर दिया. इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए उस रूट के अन्य ट्रेनों को अगले स्टेशन पर ही रोक लिया गया था.

ये भी पढ़ें.. Bihar News: पटना में आलू कारोबार की आड़ में चल रहा था तस्करी, 30 लाख की शराब बरामद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version