सीआरपीएफ केन्द्र में महिला सिपाही का प्रशिक्षण शुरू

patna news: मोकामा . मोकामा घाट स्थित सीआरपीएफ के समूह केन्द्र में सोमवार से बिहार पुलिस के महिला जवानों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 29, 2025 12:27 AM
an image

मोकामा . मोकामा घाट स्थित सीआरपीएफ के समूह केन्द्र में सोमवार से बिहार पुलिस के महिला जवानों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. सीआरपीएफ बिहार सेक्टर के आइजी राज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 270 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित 647 महिला जवानों को कमांडो प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वो हर प्रकार की चुनौतियों से निपट सकें. प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए आइजी ने उनसे कड़ी मेहनत और लगन से प्रशिक्षण लेने की अपील की. वहीं सीआरपीएफ पुलिस उप महानिरीक्षक रविन्द्र भगत ने कहा कि आप सबों को यहां से एक बेहतरीन सोल्जर बनकर निकलना है, ताकि आप देश सेवा के लिए समर्पित रह सकें. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु महिला जवानों को योगा भी सिखाया जायेगा. साथ ही उन्हें हर स्तर पर मजबूत और देशभक्त सिपाही बनाने के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम में सीआरपीएफ समूह केन्द्र के अधिकारीगण, मोकामा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में इवीएम प्रदर्शन केंद्र का हुआ उद्घाटन

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version