मोकामा . मोकामा घाट स्थित सीआरपीएफ के समूह केन्द्र में सोमवार से बिहार पुलिस के महिला जवानों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. सीआरपीएफ बिहार सेक्टर के आइजी राज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 270 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित 647 महिला जवानों को कमांडो प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वो हर प्रकार की चुनौतियों से निपट सकें. प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए आइजी ने उनसे कड़ी मेहनत और लगन से प्रशिक्षण लेने की अपील की. वहीं सीआरपीएफ पुलिस उप महानिरीक्षक रविन्द्र भगत ने कहा कि आप सबों को यहां से एक बेहतरीन सोल्जर बनकर निकलना है, ताकि आप देश सेवा के लिए समर्पित रह सकें. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु महिला जवानों को योगा भी सिखाया जायेगा. साथ ही उन्हें हर स्तर पर मजबूत और देशभक्त सिपाही बनाने के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम में सीआरपीएफ समूह केन्द्र के अधिकारीगण, मोकामा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें