Bihar News: पटना-गया रेलखंड की पैसेंजर ट्रेनें नहीं जाएंगी गया जंक्शन, एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट भी बदला
Bihar News: गया जंक्शन पर मेगा ब्लॉक होने जा रहा है. इस कारण से जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 से ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जा सकेगा. ऐसे में 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक पटना से गया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन चाकंद में ही रुक जाएगी.
By Anand Shekhar | October 26, 2024 7:02 PM
Bihar News: पटना-गया रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है. गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 पर 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक होने के कारण पटना-गया रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन चाकंद रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी. ऐसे में यात्रियों को चाकंद से गया तक सड़क मार्ग से ही यात्रा करनी पड़ेगी. वहीं पटना-गया रेलखंड पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है, जिससे भी यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है.
11 नवंबर से 25 दिसंबर तक रहेगा ब्लॉक
गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 पर विस्तारीकरण कार्य को लेकर 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक ब्लॉक रहेगा. ब्लॉक के कारण इस प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन बंद होने के कारण इस अवधि में पटना-गया के बीच चलने वाली कई मेमू ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं पटना-गया रेलखंड पर चलने वाली आठ मेमू ट्रेनों को गया जंक्शन की जगह चाकंद स्टेशन से पटना तक चलाने की व्यवस्था की गई है. साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 से होकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पटना-गया के बीच परिचालित होने वाली 03613, 03614, 03336, 03353 गया-पटना मेमू, 03313-03314 गया-राजेंद्रनगर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं जनशताब्दी एक्सप्रेस को 22 की जगह 18 कोच, हटिया-पटना एक्सप्रेस को 24 की जगह 19 कोच, पलामू एक्सप्रेस व सिंगरौली एक्सप्रेस को 20 कोच की जगह 19 कोच की रैक से चलायी जायेगी.
जबकि 03337, 03338, 03365, 03374, 03373, 03340, 03275, 03273 गया-पटना स्पेशल मेमू ट्रेन गया के बजाय चाकंद से चलेगी. वाराणसी-गया-पटना होकर राजगीर जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस मानपुर, तिलैया होकर चलेगी. जबकि धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस बंधुआ, पैमार, तिलैया होकर चलेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.