नृत्यकार विश्वबंधु को दी गयी श्रद्धांजलि

सुरांगन, प्रवीण सांस्कृतिक मंच और पटना की रंग संस्थाओं की ओर से बिहार के नृत्यकार विश्वबंधु के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रेमचंद रंगशाला में किया गया

By JUHI SMITA | April 9, 2025 7:18 PM
an image

संवाददाता,पटना सुरांगन, प्रवीण सांस्कृतिक मंच और पटना की रंग संस्थाओं की ओर से बिहार के नृत्यकार विश्वबंधु के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रेमचंद रंगशाला में किया गया. सबसे पहले विश्व बंधु के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र दिखाया गया. इसके बाद प्रेक्षागृह में उपस्थित वरिष्ठ कलाकारों व दर्शकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके विषय में बात करते हुए सुरांगन की अध्यक्ष डॉ नीतू कुमारी नूतन ने विश्व बंधु के जीवनवृत्त को पढ़ा. उन्होंने बताया कि किस प्रकार विश्व बंधु ने अपना पूरा जीवन कला को समर्पित कर दिया था. वरिष्ठ रंगकर्मी तनवीर अख्तर ने विश्व बंधु और उनकी इप्टा यात्रा का वृतांत सुनाया, तो वहीं वरिष्ठ नृत्यांगना नीलम चौधरी ने उनके कार्यों और उपलब्धियां की चर्चा की. उन्होंने बताया कि विश्व बंधु गुरुजी ने अब तक सैकड़ों नृत्यों की परिकल्पना की व 5000 से अधिक रंगमंचों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं. उनके द्वारा निर्देशित बिहार गौरव गान आज भी प्रचलित है. उनको सैकड़ों सम्मान प्राप्त हुए, जिनमें नेशनल टैगोर अवॉर्ड और बिहार सरकार द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रमुख है. विनोद अनुपम और किशोर केशव ने अपने विचारों को रखा. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नृत्यांजलि प्रस्तुत की गयी, जिसमें पटना की सभी संस्थाओं ने हिस्सा लिया. सर्वप्रथम उनके शिष्य जितेंद्र द्वारा शांति मंत्र व नमन प्रस्तुत किया गया. अंजुला कुमारी व दीपक अमरनाथ ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन नृत्यांगना सुदीप घोष ने किया. इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित कलाकार. संजय उपाध्याय जावेद अख्तर खान, नीलेश मिश्रा, आशीष मिश्रा, बिजेंद्र टांक, मनीष महिवाल, सनत तिवारी, सुरांगन के पूर्व कलाकार बैद्यनाथ गुप्ता, अशोक कुमार सिंहा, स्नेहलता सिन्हा आदि ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version