बिहटा. आइआइटी अमहारा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में सोमवार सुबह एक ट्रक चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान 49 वर्षीय अर्जुन यादव पहाड़पुर निवासी के रूप में हुई. अमहारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया. अर्जुन यादव पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन और पारिवारिक विवाद से परेशान चल रहे थे. सोमवार की सुबह उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी, जिसके बाद गांव में आत्महत्या और हत्या दोनों तरह की चर्चाएं हैं. थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें