मसौढ़ी. धनरूआ के कादिरगंज थाना स्थित दौलतपुर गांव में सोमवार की देर शाम संपत्ति विवाद में दो सहोदर भाइयों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से चले लाठी-डंडे में चार लोग जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख दोनों पक्ष भागने लगे. हालांकि पुलिस दोनों पक्ष के दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें दो महिला भी शामिल हैं. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष के विनय प्रसाद ने 11 लोगों व उसके भाई विनोद प्रसाद ने 7 लोगों को आरोपित किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष विधानंद ने बताया कि विनय प्रसाद उसकी पत्नी सजिया देवी व दूसरे पक्ष के विनोद प्रसाद और उसकी पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पूर्व से ही दोनों भाइयों के बीच संपत्ति विवाद को लेकर विवाद चल रहा है. सोमवार को दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें