दनियावां में ट्रक की टक्कर से दो चचेरे भाइयों की हुई मौत

दनियावां - फतुहा एनएच - 30ए पर शुक्रवार की देर शाम दनियावां ब्रह्मस्थान के समीप एक बाइक पर सवार चार दोस्तों में दो चचेरे भाइयों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये.

By MAHESH KUMAR | June 21, 2025 12:37 AM
feature

प्रतिनिधि, दनियावां

दनियावां – फतुहा एनएच – 30ए पर शुक्रवार की देर शाम दनियावां ब्रह्मस्थान के समीप एक बाइक पर सवार चार दोस्तों में दो चचेरे भाइयों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के मुरेडा गांव निवासी अभिषेक कुमार (22वर्ष) और विकास कुमार (27वर्ष) के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि मुरेड़ा गांव निवासी अखिलेश पासवान का पुत्र अभिषेक कुमार और संजय पासवान का पुत्र विकास कुमार उर्फ कारू पासवान आपस में दोनों चचेरे भाई थे. गांव के ही दो और दोस्त अमरजीत कुमार और संजीत कुमार के साथ बाइक से दनियावां बाजार से शुक्रवार की देर शाम सात बजे अपने घर मुरेड़ा लौट रहे थे. वे जैसे ही दनियावां बिजली ऑफिस के पास से आगे ब्रह्मस्थान के समीप पहुंचे कि एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गये, जिससे अभिषेक कुमार और विकास कुमार की घटना स्थल पर ही हो गयी.

वहीं अमरजीत और संजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक का चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी . ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही दनियावां थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. साथ ही दोनों घायलों को इलाज के लिए दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के घर में कोहराम मच गया. अभिषेक के दो बच्चे हैं. वहीं विकास के भी तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. घर में दोनों की पत्नियां और महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी जिससे पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. गांव में घटना को सुनकर मायूसी छा गयी.। महिलाओं और परिजनों के क्रंदन से पूरे गांव का माहौल मातम में बदल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version