मसौढ़ी. शहर स्थित गांधी मैदान में सोमवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 9 बजे के आसपास कोचिंग से निकल रहे छात्रों के दो गुटों में किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गयी, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गयी. दोनों ओर से छात्र एक-दूसरे को बेल्ट से पीटने लगे. मारपीट में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और हंगामा कर रहे छात्रों को वहां से खदेड़ दिया. बताया जाता है कि गांधी मैदान के आसपास नदवां और अन्य इलाकों से आने वाले कई छात्र कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करते हैं और आये दिन गांधी मैदान में छात्रों की भीड़ रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं यहां आम बात हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें

