वीमेंस अंडर-15 और 19 के ट्रायल में दो सौ खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को मोइनुल हक स्टेडियम वीमेंस अंडर-15 और अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए ट्रायल का आयोजन हुआ़ अंडर-15 में 65 और अंडर-19 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
By DHARMNATH PRASAD | April 27, 2025 1:33 AM
पटना. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को मोइनुल हक स्टेडियम वीमेंस अंडर-15 और अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए ट्रायल का आयोजन हुआ़ अंडर-15 में 65 और अंडर-19 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. ट्रायल के आधार पर आगामी घरेलू प्रतियोगिताओं के लिए वीमेंस अंडर-15 और अंडर-19 टीमों के गठन के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य राज्य में महिला क्रिकेट को मजबूत करना है. ट्रायल के माध्यम से हम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.