पटना सिटी. बहादुरपुर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की दो बाइक बरामद करते हुए दो को गिरफ्तार किया है.
एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में वाहन चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके निर्देशन में थानाध्यक्ष संजय शंकर के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन चोरी करने वाले सुल्तानगंज थाना के दरगाह रोड बनवारी चौक निवासी देवानंद शर्मा के पुत्र कल्लू कुमार को गिरफ्तार किया.