विश्वविद्यालय कर्मियों का दो महीने का वेतन जारी

पटना, मुंगेर, पूर्णिया, पाटलिपुत्र सहित 13 विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और अन्य कर्मियों का दो महीने का वेतन शनिवार को जारी किया गया है.

By RAKESH RANJAN | July 20, 2025 1:28 AM
an image

संवाददाता, पटना पटना, मुंगेर, पूर्णिया, पाटलिपुत्र सहित 13 विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और अन्य कर्मियों का दो महीने का वेतन शनिवार को जारी किया गया है. शिक्षा विभाग ने लगभग आठ हजार कर्मियों के जून व जुलाई महीने के वेतन मद में 407.83 करोड़ रुपये जारी किया है. इन पैसे से अतिथि शिक्षकों का भी मानदेय दिया जायेगा. इस दौरान पटना विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मियों के लिए 30.41 करोड़, मगध विश्वविद्यालय बोधगया के लिए 32.26 करोड़, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के लिए 61.50 करोड़, जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के लिए 33.28, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के लिए 31.11 करोड़, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के लिए 29.81, तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के लिए 29.82, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के लिए 74.52 करोड़, केएसडीएस विश्वविद्यालय दरभंगा के लिए 13.66, मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के लिए 1.38 करोड़, पाटलिपुत्र विवि के लिए 47.80, पूर्णिया विश्वविद्यालय के लिए 12.99, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के लिए 14.73 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version