विवाद में चाकूबाजी, दो पुत्र व पिता जख्मी, पांच गिरफ्तार

patna news: पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला आदर्श कॉलोनी मुहल्ले में रविवार की रात दो पक्षों में आपसी विवाद में चाकूबाजी हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 9, 2025 7:12 PM
feature

पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला आदर्श कॉलोनी मुहल्ले में रविवार की रात दो पक्षों में आपसी विवाद में चाकूबाजी हो गयी. चाकूबाजी में बलिंदर साह, उसके पुत्र चंदन कुमार और कुंदन कुमार जख्मी हो गये. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि चाकूबाजी में जख्मी पिता बलिंदर को हाथ में चाकू लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची. इसके बाद जख्मी को श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में उपचार कराया. जहां से एनएमसीएच लाया गया. डीएसपी ने बताया कि जख्मी खतरे से बाहर है. इसी बीच जख्मी के बयान पर टीम गठित कर मामले में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में गाड़ीवान टोला निवासी दो भाई करण कुमार और सन्नी कुमार, राहुल कुमार और युवराज के साथ एक किशोर को भी गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी ने बताया कि घटना में शामिल दो अभियुक्त फरार हो गये. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. डीएसपी के अनुसार चाकूबाजी में जख्मी चंदन और फरार अनिकेत व एक अन्य के खिलाफ पहले से अपराधिक मामला दर्ज है. इसके अलावा पकड़े गये लोगों का अपराधिक इतिहास है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version