मनेर. भागलपुर जिले के फतेहपुर से बहन के घर गोरैया स्थान आये दो भाइयों को अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर नकद 10 हजार रुपए एवं मोबाइल के साथ ही एक चांदी की सीकरी भी लूट ली. लूट की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि भागलपुर जिले के फतेहपुर निवासी चंदन कुमार व नंदन कुमार जो कि रिश्ते में चचेरे भाई हैं. दोनों अहले सुबह मनेर के गोरैया स्थान जीवराखन टोला-टाटा कॉलोनी निवासी बहनोई मनोज कुमार के घर आये थे. दोनों भाई अपने बहनोई को साथ लेकर गुजरात के सूरत कमाने जाने के लिए पहुंचे थे. दोनों भाई साथ में ही बहन के घर के करीब ही खेतों में शौच के लिए गये. इसी दौरान चार की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार दिखाकर दोनों भाइयों से दो मोबाइल, पांच-पांच हजार रुपये कैश और एक की चांदी की सीकरी लूट ली. दोनों बहनोई के पास पहुंचे और पूरा वाकया सुनाया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी.
संबंधित खबर
और खबरें