यूजीसी नेट परीक्षा शुरू

पहले दिन फर्स्ट शिफ्ट में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गयी.

By AJAY KUMAR | June 26, 2025 1:22 AM
an image

संवाददाता, पटना यूजीसी नेट की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. पहले दिन फर्स्ट शिफ्ट में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गयी. इसमें एजुकेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, भारतीय ज्ञान प्रणाली, मलयालम, उर्दू, श्रम कल्याण, कार्मिक प्रबंधन, औद्योगिक संबंध, श्रम और समाज कल्याण, मानव संसाधन प्रबंधन, अपराध विज्ञान, आदिवासी और क्षेत्रीय भाषा, साहित्य, लोक साहित्य, कोंकणी, पर्यावरण विज्ञान परीक्षा हुई. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक हुई. इसमें इलेक्ट्रॉनिक साइंस, जापानी, लॉ, जनसंचार और पत्रकारिता, नेपाली, प्रदर्शन कला – नृत्य, नाटक, रंगमंच, संस्कृत, महिला अध्ययन, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, दर्शन की परीक्षा हुई. वहीं, 26 जून को पहली पाली में अरब कल्चर और इस्लामिक स्टडीज, बंगाली, चाइनीज, कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन, फ़ारसी, राजस्थानी, रूसी, सामाजिक कार्य, गृह विज्ञान, संगीत, जनसंख्या अध्ययन, फोरेंसिक विज्ञान की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान, तुलनात्मक साहित्य, असमिया, संताली, वयस्क शिक्षा, सतत शिक्षा, स्त्री-विज्ञान, अनौपचारिक शिक्षा, भारतीय संस्कृति, बौद्ध, जैन, गांधीवादी और शांति अध्ययन, पुरातत्व की ऑनलाइन परीक्षा होगी. वहीं, एनटीए ने बुधवार को 29 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version