फतुहा. फतुहा-बख्तियारपुर एसएच -106 पर मंगलवार की रात करीब साढ़े बारह बजे एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने फतुहा बाजार के मिर्जापुर नोहटा मुहल्ले में दो मकानों के साथ चार दुकान और एक खड़े ट्रक में टक्कर मारी, जिससे चारों दुकान के शटर और दुकान के साथ-साथ मकान और ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ट्रक में सो रहे खलासी गौरी उर्फ गौरव कुमार घायल हो गया. उक्त मकान रणधीर कुमार यादव और संतोष यादव उर्फ माता गोप हैं. जिसमें मार्केट बनी है. जिसमें एक दुकान राजीव रंजन का खली चोकर, आटा- मैदा का है, शशिकांत प्रसाद की मोबाइल दुकान है, संतोष कुमार की कंप्यूटर रिपेयरिंग और एक बिरयानी दुकान है जिसमें करीब एक लाख से ज्यादा रुपएये के सामान का नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें