महंगाई और बेरोजगारी भाजपा के शासन में बढ़ी : तेजस्वी

ददाता, पटना/छपरा/हाजीपुरसारण लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के नामांकन के बाद सोमवार को छपरा के राजेंद्र नगर स्टेडयिम व हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी शिवचंद्र राम के पर्चा भरने के बाद आयोजित सभा को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:47 AM
an image

संवाददाता, पटना/छपरा/हाजीपुर

सारण लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के नामांकन के बाद सोमवार को छपरा के राजेंद्र नगर स्टेडयिम व हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी शिवचंद्र राम के पर्चा भरने के बाद आयोजित सभा को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवल झूठ बोलते हैं. इनके 10 वर्षों के शासनकाल में महंगाई बेरोजगारी बढ़ी है. पीएम पर से गरीबों का विश्वास उठ गया है. इधर, हाजीपुर में उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने चाचा को हाइजैक कर लिया है. हाजीपुर से एनडीए उम्मीदवार व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते थे कि संपन्न दलित को आरक्षण का लाभ छोड़ देना चाहिए. जो लोग इनको गाली देते थे, उन्हीं को टिकट दे दिया. क्या दिया कैसे दिया मुझे इन सब बातों में नहीं जाना है.

इधर , राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के एक बयान पर कहा है कि उनकी जुबान फिसल गयी. दरअसल वे बोलना चाह रहे थे कि वे बिहार की सभी 40 सीटों पर हार रहे हैं. गलती से जीतने वाली बात बोल दी. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार के साथ पक्षपात किया है. सौतेला व्यवहार किया है. इसका जनता बदला लेगी.विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार ही नहीं पूरे देश के लोगों को ठगा है. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. महागठबंधन जीत रहा है. कहा कि जनता मालिक है. वही जितायेगी. प्रधानमंत्री थोड़े ही चुनते हैं. उनके आंकड़ों का कोई मतलब नहीं है. प्रधानमंत्री बार-बार झूठ बोल रहे हैं. सारण में राजद चुनाव जीत रहा है.

इधर, उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि प्रधानमंत्री की तरफ से राष्ट्र से बोले गये ‘राष्ट्रीय झूठ’कुछ यू हीं हैं उन्होंने कथित झूठ को सिलसिलेवार लिखा कि 100 दिन में काला धन आ जायेगा. पेट्रोल डीजल 30 रुपये हो जायेगा. इसके अलावा उन्होंने कई और झूठ गिनाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version