केंद्रीय मंत्री ने झारखंड को कटघरे में खड़ा किया, बिहार ने किया बचाव

ईस्टर्न रीजनल पॉवर मिनिस्टर्स कान्फ्रेंस के दौरान पतरातू–लातेहार परियोजना के नौ साल से लंबित फॉरेस्ट क्लियरेंस को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और झारखंड के प्रतिनिधियों के बीच केंद्रीय और राज्य दोनों स्तर पर लंबे समय से पनप रही अनबन सार्वजनिक हो गयी.

By RAKESH RANJAN | June 25, 2025 12:41 AM
feature

अनुज शर्मा, पटना

पटना में मंगलवार को ईस्टर्न रीजनल पॉवर मिनिस्टर्स कान्फ्रेंस के दौरान पतरातू–लातेहार परियोजना के नौ साल से लंबित फॉरेस्ट क्लियरेंस को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और झारखंड के प्रतिनिधियों के बीच केंद्रीय और राज्य दोनों स्तर पर लंबे समय से पनप रही अनबन सार्वजनिक हो गयी. इस बीच बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने तुरंत हस्तक्षेप कर झारखंड का समर्थन करते हुए एक समिति गठन का सुझाव दिया, लेकिन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने फॉरेस्ट एक्ट के कड़े नियमों का पालन ज़रूरी बताकर प्रस्ताव खारिज कर दिया. हालांकि बिहार के ऊर्जा मंत्री ने पलटकर कह दिया, बदलाव तो एक्ट में भी होते हैं.

बिजली परियोजनाओं को लेकर समस्या और मांग पर चर्चा के दौरान झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे झारखंड ऊर्जा संचार निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कमलेश कांत वर्मा ने पतरातू प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से क्लियरेंस न मिलने की बात कही. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूछ लिया कि कब से लंबित है. इस पर केके वर्मा ने कहा कि नौ साल से मामला लंबित है.

नौ साल की बात सुनकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री चौंक गए. वह बोले कि फॉरेस्ट क्लियरेंस से पहले तो इस बात की जांच होनी चाहिए कि आपको इतना समय कैसे लग गया. फॉरेस्ट क्लियरेंस के लिए जो भी क्वेरी की गई थीं, उनको देने में देरी कैसे हुई, फॉल्ट कहां पर है. झारखंड के अधिकारी ने कहा कि जो भी क्वेरी हमसे हो रही हैं, हम उनका समाधान कर देते हैं, लेकिन फिर नई क्वेरी आ जाती है. मनोहर लाल ने इस पर कहा कि इस लाइन की इन्क्वारी करा लेते हैं? झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार ने भी इस बीच अपनी बात रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version