Patna Science City: राजधानी पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम के पास बन रही अत्याधुनिक साइंस सिटी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसे देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की याद में बनाया जा रहा है. यह साइंस सिटी नई तकनीकों से लैस होगी और अत्याधुनिक होगी. यहां विज्ञान और अंतरिक्ष से जुड़ी गैलरी, आधुनिक प्रदर्शनी और 4डी थियेटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
क्या होगा खास?
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि साइंस सिटी में बीए साइंटिस्ट गैलरी, बेसिक साइंस गैलरी, सस्टेनेबल प्लेनेट गैलरी, स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी गैलरी और बॉडी एंड माइंड गैलरी का निर्माण किया गया है. इन पांच गैलरी का कुल क्षेत्रफल 7725 वर्ग मीटर है और इनमें 26 थीम पर आधारित 269 प्रदर्शनी लगाई जाएंगी. बीए साइंटिस्ट गैलरी और बेसिक साइंस गैलरी में प्रदर्शनी लगाने का काम चल रहा है.
साइंस सिटी में बीए साइंटिस्ट गैलरी और बेसिक साइंस गैलरी में कुल 94 प्रदर्शनी लगाई जाएंगी. इसके अलावा नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम (एनसीएसएम) के माध्यम से क्रिएटिव म्यूजियम डिजाइनर्स (सीएमडी) द्वारा प्रदर्शनी लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि शेष तीन दीर्घाओं सस्टेनेबल प्लैनेट गैलरी, स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी गैलरी, बॉडी एंड माइंड गैलरी में प्रदर्शनी लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. इन तीनों दीर्घाओं में कुल 175 प्रदर्शनी लगाई जाएंगी.
बच्चों के बीच विज्ञान को मिलेगा बढ़ावा
सचिव ने बताया कि बच्चों के बीच विज्ञान को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के लिए साइंस सिटी का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही बिहार में वैज्ञानिक विकास के इतिहास को प्रदर्शित और संरक्षित किया जाएगा. साइंस सिटी में भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम और प्रमुख वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा गैलरी में आने वाले लोगों को कार्बन फुटप्रिंट, मानव शरीर के अंगों की उपयोगिता और स्कूली पाठ्यक्रम से जुड़े विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: KK Pathak: बेतिया राज की 22000 एकड़ जमीन का क्या होगा? IAS केके पाठक ने बताया पूरा प्लान…
दुनिया के बेहतरीन साइंस सेंटर में से होगी एक
यह साइंस सिटी करीब 21 एकड़ में बनाई जा रही है. जिसमें 500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम और 150 छात्रों और 3 शिक्षकों के लिए छात्रावास का निर्माण पूरा हो चुका है. ग्राउंड फ्लोर पर एट्रियम, अटैच 4डी थिएटर, प्री-फंक्शनल हॉल, मल्टीपर्पज हॉल और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं भी होंगी. निर्माण के बाद यह साइंस सिटी दुनिया के बेहतरीन केंद्रों में अपनी जगह बनाएगी.
यह भी पढ़ें: बिहार में भीषण सड़क हादसा में 7 लोगों की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के दो सदस्य शामिल
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान