संवाददाता, पटना : पटना शहर में सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने बुधवार को बैठक की. इसमें आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कि इ-रिक्शा व ऑटो रिक्शा का परिचालन नियमों के अनुसार कराएं. पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए नोटिस देकर कार्रवाई करें. पार्किंग जोन व नो वेंडिंग जोन का निर्धारण कर पालन सुनिश्चित करें और उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि समय का निर्धारण कर वाहनों को अलग-अलग अंतराल पर छोड़ा जायेगा. अनावश्यक कट को बंद किया जायेगा. जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स सजग, तत्पर व प्रतिबद्ध रहें.
संबंधित खबर
और खबरें