Bihar News: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड ने बड़ा ऐलान किया है. पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि जदयू यूपी के 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. बता दें कि जदयू और बीजेपी बिहार सरकार में साझेदार हैं.
समाचार चैनल आजतक से बात करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में पिछड़ा और किसान का विकास नहीं हुआ है. राज्य में लोगों के भीतर बैचेनी सी है. उन्होंने आगे कहा कि जदयू सबसे अधिक पिछड़े वर्ग के लोगों को टिकट देगी. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या जदयू यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ सकती है? इस पर त्यागी ने ना में जवाब दिया.
योगी आदित्यनाथ पर हमला- जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यहां पर ब्राह्मण समुदाय के साथ भेदभाव हो रहा है. पिछड़ा और किसान से बनी सरकार अब उन्हीं बात नहीं सुन रही है.
इधर, जनता दल यूनाइटेड के यूपी इकाई ने राज्य में संगठन को मजबूत करने और उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि सभी जिलाध्यक्षों से कहा गया कि सर्वे के आधार पर उम्मीदवार की सूची तैयार की जाए, जिसपर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान लेगी.
2022 में है यूपी में चुनाव- बताते चलें कि यूपी विधानसभा का चुनाव 2022 के शुरूआती महीने में ही होने की संभावनाएं हैं. यूपी में अभी बीजेपी की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार है. वहीं समाजवादी पार्टी मुख्य विपक्षी दल है. कांग्रेस और बसपा भी यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान