Patna Airport: राजधानी पटना का जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट जल्द ही नए और अत्याधुनिक टर्मिनल भवन के साथ यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार होगा. 1216 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस टर्मिनल भवन का काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है.
मार्च में उद्घाटन की तैयारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मार्च में नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया जाएगा. इसके लिए इलेक्ट्रिक का काम जोरों पर चल रहा है. हालांकि, अभी भी 30 फीसदी काम बाकी है. सेंट्रलाइज्ड एसी की टेस्टिंग चल रही है और इंजीनियरों की टीम छोटी-मोटी खामियों को दूर करने में लगी हुई है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया जाएगा.
उद्घाटन के बाद भी शुरू होने में लगेगा समय
लोकार्पण के बाद भी नए टर्मिनल से परिचालन शुरू होने में एक महीने का और समय लग सकता है. इसके बाद एयरोब्रिज और पार्किंग बे का निर्माण किया जाएगा. पुराने भवन को तोड़कर इनका निर्माण शुरू होगा. मौजूदा चार पार्किंग बे को नए सिरे से व्यवस्थित किया जा रहा है.
मधुबनी पेंटिंग से सजेंगी दीवारें
स्ट्रक्चर तैयार करने के बाद वायरिंग का काम शुरू किया गया, जो लगभग पूरा हो चुका है. दीवारों के प्लास्टर पर वॉल पुट्टी का काम अभी चल रहा है. इसके बाद दीवारों को मधुबनी पेंटिंग और अन्य तरह की पेंटिंग से सजाया जाएगा. कुछ हिस्सों में पेंटिंग भी शुरू कर दी गई है. लोहे के बाद लकड़ी लगाने का काम भी चल रहा है. 60 फीसदी हिस्से में पुट्टी हो चुकी है, जिसे 10 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
Also Read : Road accident: सड़क हादसे में चकनाचूर हुई कार का देखें वीडियो, एक की मौत और दो दोस्त घायल
पार्किंग एरिया बनने के बाद बढ़ेंगी उड़ानें
पार्किंग बे बनाने के लिए पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग को तोड़ना पड़ेगा. इसके बाद एक बार में 14 विमान पार्क हो सकेंगे. एयरोब्रिज भी बनाए जाएंगे. इसके बाद ही डीजीसीए विमानों की संख्या बढ़ाने की अनुमति दे सकता है. इसके बाद पांच अन्य राज्यों समेत अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी. एक बार में 4500 यात्रियों के आवागमन की व्यवस्था होगी.
Also Read : Viral Video: बिहार में महिला प्रिंसिपल से पीट गए गुरु जी! वीडियो में देखिए खूब चले जूते-चप्पल
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान