Rajya Sabha Election: बिहार से राज्यसभा की दो सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हुई है. मंगलवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था, इसमें किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो विधानसभा की सचिव ने उपेन्द्र कुशवाहा और मनन मिश्रा को जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग में मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने दोनों नवनिर्वाचित सांसदों को जीत की शुभकामनाएं दीं.
राज्यसभा में हो गए बिहार के 16 सांसद
उपेन्द्र कुशवाहा और मनन मिश्रा के निर्वाचन के साथ ही राज्यसभा में बिहार से कुल 16 सांसद हो गए हैं. इसमें एनडीए से 10 सांसद और इंडिया गठबंधन से छह सांसद शामिल हैं. राजनीतिक दलों की बात करें तो एनडीए समर्थित भाजपा के पांच, जदयू के चार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के एक सांसद राज्यसभा में हो गये हैं. वहीं महागठबंधन समर्थित राजद के पांच और कांग्रेस के एक सांसद राज्यसभा में हैं.
शोषित-वंचित जमात की आवाज संसद में करूंगा बुलंद: उपेन्द्र कुशवाहा
इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए संकल्प लिया है कि राज्य और देश के शोषित-वंचित जमात के लोगों की आवाज संसद में बुलंद करूंगा. देश में दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और सामान्य जाति के गरीबों के लिए देश के उच्चतर न्यायालयों में जज बनने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से बंद रखे गए दरवाजों को खोलने इत्यादि जैसे गंभीर मुद्दों को पूरी ताकत से उठायेंगे.
राज्यसभा की सदस्यता के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत आज पुनः मुझे संसद के गौरवशाली उच्च सदन में जाने का अवसर मिला है। यह अवसर मुझे देश को विकसित राष्ट्र और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने में… pic.twitter.com/IB06d4FeYu
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) August 27, 2024
मनन मिश्र ने जताया नेतृत्व का आभार
भाजपा के नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद मनन मिश्र ने राज्यसभा सांसद चुने जाने पर भाजपा की राष्ट्रीय व राज्य नेतृत्व का आभार जताया है. मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के साथ प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि अब तक जिस तरह अधिवक्ताओं के भरोसे पर खरा उतरा हूं, प्रयास रहेगा कि जनता के विश्वास पर भी खरा उतरूं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और अपने वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करूंगा. जो भी जिम्मेदारी पार्टी नेताओं द्वारा दी जायेगी उसका निर्वहन करने का बखूबी प्रयास करूंगा.
इसे भी पढ़ें: CM Udyami Yojana: सीवान जिले में लगेंगे 305 नए उद्योग, युवाओं को मिलेगा रोजगार
देश के जाने माने अधिवक्ता हैं मनन मिश्र : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि मनन मिश्र देश के जाने माने अधिवक्ता हैं. इनका प्रोफेशनल कैरियर पटना उच्च न्यायालय से शुरू हुआ और आज सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे है. यह बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन के रूप में 2012 से दायित्व निभा रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना पर चिराग पासवान को घेरा, देखिए क्या कहा…
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान