पटना में बिस्कोमान चुनाव के दौरान हंगामा, वीडियो में देखिए कैसे भिड़ गए दो प्रत्याशियों के समर्थक
Biscomaun Election: बिस्कोमान निदेशक मंडल का चुनाव शुक्रवार को पटना में हो रहा है. सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ है जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इस बीच दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भीड़ गए. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.
By Abhinandan Pandey | January 24, 2025 12:34 PM
Biscomaun Election: बिस्कोमान निदेशक मंडल का चुनाव शुक्रवार को पटना में हो रहा है. श्रीकृष्ण मेमोरियल परिसर में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ है जो दोपहर दो बजे तक चलेगा. इसके बाद आज ही मतगणना भी की जाएगी. कुल 33 उम्मीदवार बिस्कोमान निदेशक मंडल के चुनाव में उतरे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच हंगामा हो गया है. बता दें कि इस चुनाव में सुनील सिंह की पत्नी और सांसद वीणा देवी के बेटे विशाल सिंह अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह झड़प झारखंड के एक विधायक के समर्थक और विशाल सिंह के समर्थकों के बीच हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.