Smart Meter: बिहार के कई जिलों में लोग स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध हो रहा है. विपक्षी दल इसे स्कैम बता रहे हैं. लालू यादव की पार्टी राजद, प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और कांग्रेस पार्टी बिहार सरकार के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं. विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार से 13 सवाल दागे. सांसद पप्पू यादव भी इस मुद्दे को लेकर बिहार सरकार पर हमलावर हैं. लेकिन सरकार बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर प्रतिबद्ध है. बीते शुक्रवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की थी. बैठक में मुख्यमंत्री ने स्मार्ट प्री-पेड मीटर की स्थिति और बिजली आपूर्ति पर चर्चा की. बैठक के बाद सीएम नीतीश ने उर्जा विभाग के अधिकारियों को स्मार्ट मीटर लगाने में तेजी लाने और लोगों को इसके फायदे बताने के निर्देश दिए. इसी कड़ी में आज उर्जा विभाग ने X पर एक पोस्ट में बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से लोगों को क्या फायेदा होगा.
संबंधित खबर
और खबरें