बिहार के समस्तीपुर निवासी 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (vaibhav suryavanshi) ने आइपीएल के अपने तीसरे मैच में ही विस्फोटक पारी खेलकर सबको चौंका दिया. वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सोमवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन जड़ दिया. वैभव की इस आतिशी पारी से पूरा बिहार गदगद है. सियासी गलियारों से भी वैभव को बधाई देने का तांता लगा रहा. सोशल मीडिया के जरिए सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. वैभव के समस्तीपुर स्थित पैतृक घर में भी पटाखे फोड़े गए और जश्न मनाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें